नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार मिटाने की बातें करते हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा ही एक भ्रष्ट आदमी को पास रखा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने इस बात का जवाब दिए बिना केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।